सेल्फ स्टडी, 8 घंटे मेहनत और बिना मोबाइल! भाई-बहन की NEET में जबरदस्त जीत

सीकर जिले के दांता कस्बे से ताल्लुक रखने वाले भाई-बहन प्रीति शर्मा और सिद्धार्थ शर्मा ने NEET 2025 परीक्षा में एक साथ सफलता हासिल कर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है. दोनों ने सीकर की एक निजी कोचिंग में साथ रहकर पढ़ाई की और दिन-रात मेहनत करते हुए नीट परीक्षा पास की. प्रीति ने 570 और सिद्धार्थ ने 550 अंक प्राप्त किए. प्रीती और सिद्धार्थ ने सेल्फ स्टडी और मोबाइल से दूरी को अपनी सफलता का मंत्र बताया. दोनों का सपना है कि वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें. उनकी इस सफलता ने गांव के बच्चों के लिए एक मिसाल कायम की है.

from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/1cLYjW8 https://ift.tt/qfuXpve सीकर जिले के दांता कस्बे से ताल्लुक रखने वाले भाई-बहन प्रीति शर्मा और सिद्धार्थ शर्मा ने NEET 2025 परीक्षा में एक साथ सफलता हासिल कर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है. दोनों ने सीकर की एक निजी कोचिंग में साथ रहकर पढ़ाई की और दिन-रात मेहनत करते हुए नीट परीक्षा पास की. प्रीति ने 570 और सिद्धार्थ ने 550 अंक प्राप्त किए. प्रीती और सिद्धार्थ ने सेल्फ स्टडी और मोबाइल से दूरी को अपनी सफलता का मंत्र बताया. दोनों का सपना है कि वे डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें. उनकी इस सफलता ने गांव के बच्चों के लिए एक मिसाल कायम की है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ