TheJilatop



 
ओजस्वी कवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि बेगूसराय से एक नए डिजिटल मैगज़ीन TheJilatop को समर्पित करते हुये मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है।यूँ तो पत्रकारिता अब काफी बदल चुकी है और डिजिटल या प्रिंट मीडिया साधारण लोगों का व्यवसाय नहीं रह गया है।पर internet के प्रसार से डिजिटल मैगज़ीन,बुलेटिन या न्यूज़ चैनल बनाकर शौकिया पत्रकारिता करना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।



एक एंड्राइड मोबाइल,जिओ का कनेक्शन और लिखने का शौक हो तो आप आसानी से डिजिटल मैगज़ीन प्रकाशित कर सकते हैं।मेरा यह प्रयास उसी internet की देन है।
जैसा हम जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ व प्रिंट न्यूज़ पर बड़े पूंजीपतियों का नियंत्रण है और पत्रकारिता भी अब मुनाफा कमाने का प्रमुख जरिया बन चुका है।मौजूदा दौर में तो मीडिया को गोदी मीडिया भी कहा जाने लगा है।पत्रकारिता अब सत्ता की रखैल बन चुकी है।ऐसे में डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया स्वतन्त्र, निष्पक्ष व बेबाक पत्रकारिता के बेहतर औजार के रूप में हमारे सामने उपलब्ध हैं।
हमने अपने अंदर के दबे कुचले पत्रकार को इस माध्यम से जिंदा करने का दुस्साहस किया है।दुस्साहस इसलिये कह रहा हूं कि डिजिटल मीडिया पर निष्पक्ष व बेबाक पत्रकारिता बहुत ही जोखिम भरा काम है।संगठित व बड़े मीडिया हाउस का अपना नाम होता है उसके विरोधियों व समर्थकों की बड़ी जमात होती है।लेकिन निजी तौर पर शौकिया पत्रकारिता करने वालों को ज्यादा जोखिम उठाना पड़ता है।
शौक और जुनून जिन्हें होता है वैसे लोग ही यह जोखिम उठा सकते हैं।मैंने इसी जज्बे के साथ यह शुरुआत की है।
TheJilatop.com मेरा नया ठिकाना है जहां से मौजूदा राजनीति व राजनीतिज्ञों पर निशाना लगाना है।
अगले वर्ष बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव व चुनौती है।इस चुनाव के महत्व का अंदाजा आप इस बात से लगा ही सकते हैं कि इस वैश्विक महामारी में भी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व देश के माननीय गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं से सम्वाद किया।
उन्होंने Digital Rally के माध्यम से आगामी बिहार विधानसभा का चुनावी बिगुल फूंक दिया है।तो हमारी thejilatop भी इसके लिये तैयारियों में जुटी है।
Apke Netaji Campaign के तहत हर जिले व विधानसभा का चुनावी जायजा लिया जाएगा।वर्तमान विधायकों से उनके कार्यों का लेखा जोखा, भविष्य की उनकी योजनाएं,सम्भावित उम्मीदवारों के Interview, और जनता की राय भी ली जाएगी।सीमित संसाधनों व इस क्षेत्र में बिल्कुल नया होने की वजह से दिक्कतें आएंगी पर चूंकि यह मेरा Passion यानि जज्बा है तो हम उन मुश्किलों को भी मात देंगे।
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से उपजी परिस्थितियों ने सबसे ज्यादा दर्द हम बिहारियों को ही दिया है।हम इन मुश्किलों व दुश्वारियों के सैंकड़ों दर्द भरे किस्से अपने जेहन में छुपा रखें हैं the jila top उस दर्द को भी बाहर निकालने का हर सम्भव प्रयास करेगा।
Aapki Dastan कॉलम में उस दर्द को लिखा और दिखाया जाएगा और उस दर्द को देनेवालों से हिसाब मांगा जाएगा।उम्मीद है सोशल मीडिया के हमारे सैंकड़ो मित्र हमारी इस कोशिश को प्रोत्साहित करेंगे और हमारे जज्बे से सहमति रखने वाले इस अभियान में भागीदार बनेंगे
Ajay Kumar





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ