आप भी शुरू कर सकते अपना Blog?


The Jilatop में आपका स्वागत है।इसके पहले पोस्ट में मैंने इस
Blog के सृजन की छोटी सी कहानी आपको बताई है।हम अपने अपने छोटे से अनुभव व सीमित संशाधनों के साथ चल पड़े हैं यात्रा में इस यात्रा में मुश्किलें बहुत हैं।लॉक डाउन के पहले जब मैं एक न्यूज वेबसाइट बनाने की सोच रहा था और उस बाबत रिसर्च में जुटा था तो यही लगता था कि वेबसाइट बनाना बहुत बड़ी बात होगी,लाखों रुपये खर्च होते होंगे,ढेर सारी technical ज्ञान की जरूरत होगी इत्यादि।जब हमने खुद के द्वारा खोले और लिखे गए Blog को पढ़ा,तब से आजतक Blogger व Blogging में हुए क्रांतिकारी बदलाव को देखा  तो मुझे लगा कि मैं यह कर सकता हूँ।जी मैंने 55 वर्ष की उम्र में ब्लॉगर बनने की ठानी है तो आप भी कर सकते हैं।

कौन शुरू कर सकता है Blogging?

यह सवाल महत्वपूर्ण है मेरी राय में हर वो व्यक्ति जिसे किसी चीज का शौक है और उस शौक को पूरा करने के लिये वो पूरी तन्मयता से लगा हुआ है Blogging कर सकता है।Blogger बनने के लिए प्रोफेसर, डॉक्टर,पी एच डी होना आवश्यक नहीं है।एक गृहणी, किसान,खिलाड़ी,मदारी,जादूगर,बाजीगर,मोटर मैकेनिक, बिजली मिस्त्री कोई भी इसे शुरू कर सकता है। आप किसी भी हुनर या कला में रुचि रखते हों तो उस विषय(Niche) पर आप Blog लिख सकते हो।

क्या Blog लिखने के लिये अंग्रेजी या किसी भाषा में पारंगत होना आवश्यक है?

मेरा जबाव है बिल्कुल नहीं! मोबाइल व इंटरनेट ने Blogging को बिल्कुल आसान बना दिया है।आप उंगलियों को घुमाते हुए, हेडफोन को कान में लगाकर Google Baba की मदद से बहुत आसानी से Blogging start कर सकते हैं।इसके लिए आपके पास एक स्मार्ट फोन, इंटरनेट कनेक्टिविटी व टॉपिक का बेसिक व गहन ज्ञान होना आवश्यक है।मैं अभी लर्निंग फेज में हूं तो हमने यह तय किया है कि अपने अनुभवों को मैं Blog के माध्यम से शेयर करूँगा।आगे मैं 

What is the simple, easy way to blogging?

यह लिखने का प्रयास करूंगा।शुरुआत में चीजों को समझने में थोड़ी दिक्कत होती है, non technical या Non IT पृष्ठभूमि के लोग Blogging के Terms से वाकिफ नहीं होते।Domain Name,Website, URL, Hosting, Website Designing,Key words, SeO जैसे शब्द बहुत भारी लगते हैं पर जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हैं चीजें आसान होती चली जाती हैं। Blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं?जबाव है YES!!Blogging से ढेर सारे पैसे कमाए जा सकते हैं, बल्कि हजारों लोग हैं जो Blogging से पैसे कमा रहे हैं इनमें से कुछ लोगों की महीने की कमाई लाखों में है।पर यह सब रातों रात नहीं हो सकता,यु ट्यूब की वीडियो देखकर रातों रात लखपति, करोड़पति बनने का सपना लेकर Blogging आरम्भ करने की हड़बड़ी बिल्कुल न करें।पहले मैंने यह बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसे किसी चीज का Hobby या Passion हो,उसकी अच्छी समझ व जानकारी रखता हो Blogging कर सकता है।Blogging भी एक art है और इस art के कई Dimention हैं।आपको Blogging शुरू करने से पहले अपने पसंदीदा Topic यानि Niche का ही चुनाव करना चाहिए। Niche या Micro Nich ही वो आरम्भिक कुंजी है जो Blogging में आपकी मंजिल तय करने का Foundation बन सकता है।Niche का चुनाव कैसे करें??इस बाबत ढेर सारी जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध हैं आप वहां जाकर यह जानकारी हासिल कर सकते हैं।मैंने थोड़ी हड़बड़ी की और domain Name Book करने से लेकर wordpress की hosting तय करने में उतावलापन दिखाया। इस वजह से मेरे बहुत सारे पैसे बर्बाद हुए वैसे मैंने सीखा भी बहुत पर थोड़ा सब्र रखता तो अनावश्यक पैसे की बर्बादी नहीं होती।

हमने अभी तक Domain Name चुनने,Blogger व Wordpress में Blog बनाना सीख लिया है पर इसे Fine Tuned होना अभी बाकी है।अपनी समझ व संसाधन के अनुसार मैंने अभी सबसे सरल,सबसे सुरक्षित व बिल्कुल मुफ्त Blogging प्लेटफार्म Google Blogger को Adopt करने का फैसला लिया है और एक अच्छी आकर्षक theme के साथ Blogger को बेहतर बनाने के प्रयासों में लगा हूँ।

अपने इस प्रयास को मै 

Blog पर free responsive Theme कैसे install करेँ?

में दर्ज कर आपके साथ शेयर करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ