Saharsa Youth Abhinav Success Story: सहरसा के रहने वाले अभिनव 14 वर्षो तक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने के बाद कृषि के फील्ड में उतर गए. अभिनव ने 10 लाख का पैकेज छोड़ जैविक खाद बनाने के लिए प्लांट लगाया है. इस प्लांट में 150 बेड में जैविक खाद तैयार किया जा रहा है. हर माह 30 टन जैविक खाद का उत्पादन कर रहे हैं. वहीं सालाना टर्नओवर 15 लाख से अधिक है और 6 लोगों को रोजगार भी दिया है.
from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/nobeY4c https://ift.tt/gBksKqQ Saharsa Youth Abhinav Success Story: सहरसा के रहने वाले अभिनव 14 वर्षो तक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने के बाद कृषि के फील्ड में उतर गए. अभिनव ने 10 लाख का पैकेज छोड़ जैविक खाद बनाने के लिए प्लांट लगाया है. इस प्लांट में 150 बेड में जैविक खाद तैयार किया जा रहा है. हर माह 30 टन जैविक खाद का उत्पादन कर रहे हैं. वहीं सालाना टर्नओवर 15 लाख से अधिक है और 6 लोगों को रोजगार भी दिया है.
0 टिप्पणियाँ