गुमटी चलाने वाला का बेटा बना सीआईएसएफ जवान, जानें कैसे हासिल की सफलता

Anand Succes Story: गया जिला के पहाड़पुर गांव के रहने वाले आनंद ने तीन बार असफलता का स्वाद चखकर चौथी बार में सीआईएसएफ के लिए सिलेक्ट हुए. पैसे की तंगी के चलते आनंद ने पूरी तैयारी गांव में ही रहकर की है. आनंद के पिता अर्जुन राम पिछले 25 वर्षों से रामपुर गांव के समीप गुमटी में बैठकर बिस्किट और मिक्चर बेचते हैं. इसी की कमाई से बच्चों को लायक बनाया है.

from सक्सेस स्टोरी News in Hindi, सक्सेस स्टोरी Latest News, सक्सेस स्टोरी News https://ift.tt/zjhGl2c https://ift.tt/y5w7R1j Anand Succes Story: गया जिला के पहाड़पुर गांव के रहने वाले आनंद ने तीन बार असफलता का स्वाद चखकर चौथी बार में सीआईएसएफ के लिए सिलेक्ट हुए. पैसे की तंगी के चलते आनंद ने पूरी तैयारी गांव में ही रहकर की है. आनंद के पिता अर्जुन राम पिछले 25 वर्षों से रामपुर गांव के समीप गुमटी में बैठकर बिस्किट और मिक्चर बेचते हैं. इसी की कमाई से बच्चों को लायक बनाया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ